Pushkar Sharma gets sponsorship

मुम्बई अंडर 16 टीम की कप्तानी कर चुके पुष्कर को मिली स्पॉन्सरशिप

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पुष्कर शर्मा को सोशल मीडिया की वजह से एक स्पॉन्सरशिप मिली है। मुंबई की U-16 टीम की कप्तानी कर चुके पुष्कर शर्मा आज केन्या की हिरानी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी की तरफ से खेल रहे हैं तथा वहीं काम भी कर रहे है। पुष्कर शर्मा ने बताया कि उनके घर के सपोर्ट की बदौलत आज केन्या में है और उनके पिताजी स्वर्गीय श्री शिवकुमार शर्मा जो कि कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी के कारण हमारे बीच नहीं है पुष्कर की माता श्रीमती सुषमा शर्मा जो कि उन्हें खेलने के लिए पूरा सपोर्ट करती है और स्वर्गीय श्री शिवकुमार जी की कभी कमी मेहसूस नहीं होने दी, केन्या की घरेलू क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते शायद वो आने वाले कुछ समय में केन्या की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हो सकते है। इसी के संबंध में पुष्कर शर्मा ने सोशल मीडिया में काफी इंटरव्यू दिए, जो यूट्यूब पे काफी वायरल होकर मेरठ स्थित ब्लैक बर्ड स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक अमित सैनी के पास भी पहुंचे। इसी वीडियो के माध्यम से अमित सैनी को पुष्कर शर्मा के जीवन के संघर्ष की कहानी तथा प्रतिभा के बारे में पता चला। बचपन से क्रिकेट में अच्छी प्रतिभा तथा पिता के स्वर्गवास के बाद पुष्कर शर्मा का जीवन और क्रिकेट के प्रति उनके रुख से प्रभावित हो होकर, ब्लैक बर्ड कम्पनी के अमित सैनी ने पुष्कर शर्मा को एक ईमेल के माध्यम से बताया कि उनके जीवन के क्रिकेट उपकरण का सामान ब्लैक बर्ड स्पोर्ट्स की तरफ से दिया जाएगा और पुष्कर शर्मा ने बताया उनको ये सपोर्ट खेलने के लिए और उत्साहित करेगा में आशा करता हु की ऐसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से और प्लेयर को भी मदद मिले.