राष्ट्रीय महान कलाकार अवॉर्ड 2020 से सम्मानित हुए चन्द्र प्रकाश चौधरी।
स्वदेश संस्थान,भारत व सागर कला भवन, अयोध्या के द्वारा 5 जून से 9 जून के तक भारत देश के बहुमुखी प्रतिभा वाले कलाकारों के लिए एक अनोखे पांच विविध विधा की कलाओं की महा-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कलाकारों को प्रथम दिवस 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण विषय पर पेंटिंग, द्वितीय दिवस 6 जून को लोक कला विषय पर पेंटिंग या रंगोली, तृतीय दिवस 7 जून को मूर्तिकला या क्राफ्ट या वास्तुकला मॉडल, चतुर्थ दिवस eight जून को सांस्कृतिक नृत्य या संगीत या काव्य की प्रस्तुति ,पांचवें दिवस 9 जून को स्वदेश संस्थान के विषय पर काव्य या गीत लेखन पर कार्य करना था।
स्वदेश संस्थान द्वारा आयोजित इस महा-प्रतियोगिता में देश के सैकड़ों कलाकारों ने प्रतिभाग करते हुए ऑनलाइन लाइव अपनी कला और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें बस्ती उ०प्र० के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने महाप्रतियोगिता मे कार्यक्रम के नियमानुसार अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर यह सम्मान प्राप्त किया। स्वदेश संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक एस०बी० सागर प्रजापति ने बताया कि पूरे भारत देश से कलाकारों ने इस महा-प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और स्वदेश संस्थान, भारत से जुड़़ कर अपनी कलाओ का प्रदर्शन किया, जो बहुत ही सराहनीय रही है, और हम कला व कलाकारों के उत्थान व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नियमित करते रहेंगे। आयोजक मण्डल व चयन समिति द्वारा कलाकारों के द्वारा किए गए प्रत्येक दिन के कार्यों को देखने के बाद, कार्यक्रम संयोजक एस०बी० सागर प्रजापति द्वारा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट देकर “नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया ।
चन्द्र प्रकाश चौधरी को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार से प्रदेश के नवकलाकारों में काफी हर्ष व्याप्त है। लोग सैकड़ो बधाई संदेश भेज रहे है। इससे पहले भी कई बार चन्द्र प्रकाश राष्ट्रीय स्तर पर सम्मनित होकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है। ध्यातव्य है कि करोना महामारी के संकट काल के दौरान स्वदेश संस्थान भारत द्वारा ऐसे दर्जनों कार्यक्रमों का आयोजन कर समूचे देश के कलाकारों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है।